28 साल बाद….. मां ने बेटे की उतारी आरती और जी भरकर गले लगा लिया| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी
फेसबुक का कमाल तो देखिये करीब 28 साल मां-पुत्र का मिलन हुआ। बेहद ही भावुक क्षण था और मां और बेटे दोनों के आंखों से आंसुओं का सैलाब बह गया। इस भावक क्षण के गवाह बना हर किसी के आंखों में भी बरबस ही आंसू आ गये। यह खुशी के आंसू थे। सो, माहौल होली व दीवाली जैसे था। खुशी के आंसुओं से भीगी मां ने बेटे की आरती उतारी और गले लगा लिया।
जी हां, जिक्र हो रहा है उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के गगवाडस्यूं पट्टी के खपरौली गांव का। इस गांव का निवासी प्रमोद पटवाल 28 साल से परिवार से अलग था। अलग यानि ना तो परिजनों को प्रमोद का कोई पता था और ना ही प्रमोद को परिजनों की कोई खबर।
प्रकट हुआ फेसबुक और 28 साल बाद प्रमोद का सुराग हाथ लगा। पता लगा कि प्रमोद हरिद्वार में है। इसके बाद क्या था। देहरादून से अपनी कार से नरेश पटवाल ने हरिद्वार से अपने निवास खपरोली के लिए प्रस्थान किया रास्ते में जीआईसी कालेश्वर में बिलेश्वर पटवाल पदम सिंह नेगी व अन्य ग्रामीणों द्वारा ढोल दमाऊं बाजा के साथ स्वागत किया। इसके बाद मां की ममता का चरम रूप दिखा। मां ने बेटे की आरती उतारी और फिर जीभर के गले लगा लिया।