कांवड़ मेला @ इस थाने के प्रभारी ने खुद संभाली कमान| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


धर्मनगरी अब कांवड के रंग में रंगने लगी है। फाल्गुनी कांवड का रंग धर्मनगरी में चढ़ने लगा है। ऐसे में तमाम व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है। खाकी एकदम सतर्क भी है और तैयार भी। इसी के चलते थाना श्यामपुर प्रभारी विनोद थपलियाल ने खुद व्यवस्थाओं की कमान संभाल रखी है।


श्यामपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल कानून व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त हैं। नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कड़ी व बड़ी कार्रवाई की जा रही हैं। अपराध पर खाकी का हथौड़ा चल रहा है। अब कांवड मेले को लेकर श्यामपुर थाना पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गयी है। इसी क्रम में यातायात व्यवस्था पर खाकी का खासा फोकस है। कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये तैयारियों की जा रही हैं।

ad12

सोमवार को श्यामपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने तमाम व्यवस्था को जायजा लिया और अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिये कि व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद कर लिया जाये। सख्त लहजे में उन्होंने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान थाना प्रभारी श्यामपुर विनोद थपलियाल, लालढांग चौकी इंचार्ज विनय द्विवेदी. shashi joshi व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *