Laldhang @ मीठीबेरी से मंगोलपुर स्कूल तक सड़क निर्माण| स्वामी ने किया शिलान्यास| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग के रसूलपुर मीठीबेरी और इसके आसपास के क्षेत्रवासियों के लिये अच्छी खबर है। यहां जिला पंचायत निधि से मीठीबेरी से मंगोलपुर स्कूल तक जोड़ने वाली सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने इस सड़क के निर्माण का शिलान्यास कर दिया है। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर भी दौड़ पड़ी है और उम्मीद के साकार होने का रास्ता भी साफ हो गया है।
विदित हो कि लालढांग के रसूलपुर मीठीबेरी और इसके आसपास के क्षेत्रवासी लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे थे। लेकिन बार-बार इसमें देरी होती आ रही थी जिससे क्षेत्रवासी स्वयं को ठगा हुआ महसूस करने लगे थे लेकिन अब देर से ही सही सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल के फार्म हाउस में आयोजित स्वागत समारोह में स्वामी यतीश्वरानंद को प्रदेश में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाने जाने पर उनका स्वागत भी किया गया। स्वागत करने वालों में जिला मंत्री आलोक द्विवेदी, लालढांग मण्डल के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष सीमा चैाहान आदि शामिल रहे। इस मौके पर सुरेंद्र रावत , ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी. मनोज कुमार सरिता अमोली, संतराम यादराम सैनी ,नंदकिशोर सैनी ,कैलाश रावत ,चंचल सरदार जी विनोद जोशी, विनोद सैनी शीशपाल पोखरियाल, शशि झंडवाल आदि मौजूद रहे।