वेद-ऋचाओं की दिव्य ध्वनियों के साथ मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र के अंतर्गत चमरिया गांव में तीन दिवसीय अनुष्ठाान विधि-विधान से संपन्न हो गया है। यहां प्राचीन सिद्धपीठ श्री सिद्धबाबा मंदिर जसपुर चमरिया मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की गयी।
25 जनवरी से शुरू हुये इस धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन यानि 27 जनवरी को शिव लिंग व अन्य मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी। प्राण-प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज भी मौजूद रहे। वेद-ऋचाओं की दिव्य ध्वनियों के साथ मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुयी। अनुष्ठान के चलते पूरे क्षेत्र में धर्म-अध्यात्म का रंग बेहद गाढ़ा रहा। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
भक्तों ने मंदिर में माथा टेककर मन-वांछित फल की कामना भी की। समिति के अध्यक्ष श्री गणेश कुकरेती के द्वारा विज्ञप्ति में कहा गया कि इसमें पूरी मंदिर समिति और पूरी ग्राम सभा के साथ साथ जिनका भी सहयोग रहा उन सभी शिव भक्तों का दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार ,आप सभी सनातनियों पर शिव की कृपा हमेशा बनी रहे , सभी को गणेश कुकरेती अध्यक्ष मंदिर समिति का सादर नमन।