जय हो….सि़द्धपीठ श्री सिद्धबाबा| मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि घोषित| अनिल शर्मा की Report
लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र स्थित प्राचीन सि़द्धपीठ श्री सिद्धबाबा मंदिर जसपुर चमरिया में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा व अन्य कार्यक्रमों की तिथियां घोषित कर दी गयी हैं। इस मंदिर का जीर्णोद्वार का कार्य पूरा होने के बाद तिथियां तय की गयी हैं।
मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश कुकरेती की ओर से जारी प्रेस-विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी गयी है।
बताया गया है कि 25 व 26 जनवरी को नूतन मूतियों का विधि-विधान से पूजन होगां 27 जनवरी को नगर भ्रमण व प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगीं शिवलिंग लिंग व अन्य मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इसके बाद 27 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें भक्तजन प्रसाद ग्रहण करेंगे।