Pauri @ पंचायत सचिवों के कार्य बहिष्कार से खासो-आम परेशान| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी


पंचायत सचिवों का प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और कलम बंद हड़ताल से पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।


हाल में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास के आदेश द्वारा ग्राम पंचायतों में सचिव का कार्य पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग में से किसी एक विभाग के कर्मचारी को दिए जाने संबंधी आदेश दिए हैं। उक्त निर्णय के पूर्व संभावनाओं को देखते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के प्रदेश संगठन द्वारा पूर्व में भी शासन स्तर पर अपना विरोध दर्ज करवाया गया था। जिसका संज्ञान लिए बिना उक्त आदेश को निर्गत किया गया

जिस कारण पंचायती राज विभाग सचिवों का प्रदेश संगठन के आह्वाहन पर समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन पौड़ी गढ़वाल ने भी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय सभी संगठन के कार्य करणी द्वारा अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार का जिस कारण पंचायत स्तर में परिवार रजिस्टर नकल,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,राशन कार्ड पंचायत संबधित सभी कार्य बाधित हो रहे है। इसका असर तीसरा दिन पौड़ी,कोट कल्जीखाल ब्लॉक में असर देखने को मिल रहा है। इससे पहले बुधवार को इस अनिश्चित कालीन कार्य बहिस्कार को लेकर अपनी मांग लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील कोटनाला ने प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

वहीं कल्जीखाल ब्लॉक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद शाह को पंचायत सचिव कल्जीखाल ब्लॉक संगठन के अध्यक्ष अरविंद बुटोला ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की सूचना और समर्थन को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव प्रभारी एडीओ अर्चना काला, जगत रावत,सुबोध रुडोला,जगदीशलाल,दिनेश लाल प्रमोद रावत, जितेंदर रावत,रीना आदि उपस्थित थी

ad12

वही कोट ब्लॉक में विजय कप्रवाण के नेतृत्व मैं हनी नौटियाल ज्योति बमरारा पूर्ण सिंह नेगी अरुण रावत रोशन कुमार रोहित ठाकुर हिसार अली आदि ने प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी एवं प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजय दर्शन बिष्ट को ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *