क्रिकेट बीपीएल 2023 @ क्वार्टर फाइनल मुकाबले ।द्वारीखाल से जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


बमोली प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता पूरे लय व रंगत में है। यहां अब रोमांच का ग्राफ हिलोरे ले रहा है। प्रतियोगिता में अब क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हो गये हैं। हमारे संवाददाता जयमल चंद्रा की रिपोर्ट।

     रोमांच से भरपूर बमोली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मुकाबले आज से आरम्भ हो गए हैं। प्रथम मुकाबला सेवा क्लब पच्छी और मनोरंजन क्लब नैल के मध्य खेला गया।जिसमे सेवा क्लब पच्छी ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
  टॉस जीतकर मनोरंजन क्लब नैल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 12 ओवरों मे सात विकेट खोकर 99 रन बनाएं। जबाब मे सेवा क्लब पच्छी ने 7.2 ओवरों मे 2 विकेट खोकर 103 रन बनाकर आसान जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मे जगह बनायी।

ad12

मैच सारांश – नैल 12 ओवर मे 99/7
सुभाष-30, सुधांशु-23
पच्छी की ओर से जितेंद्र ने 2 विकेट और सोहन ने 1 विकेट लिया। बाकी 4 बल्लेबाज रनआउट हुए।पच्छी 7.2 ओवर 103 /2
जितेंद्र-41 रन
नीरज-16
सोहन-39* नॉट आउट
नैल की ओर से सुधांशु और सौरभ ने 1-1 विकेट लिया।
नतीजा- पच्ची 8 विकेट से विजयी।
मैन ऑफ़ द मैच -जितेंद्र
बीपीएल 2023
दूसरा क्वार्टर फाइनल
युवा क्लब कलोड़ी व नंदादेवी क्लब ढोंरी के बीच खेला गया।कलोड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
कलोडी – 11.2 ओवर मे 92/10
जितेंद्र-25, सुभाष-24 ढोंरी की ओर से राहुल से 3 विकेट, निखिल और विमलेश को 2-2 विकेट झटके।ढोंरी
11.1 ओवर 96/5
दीपक – 52,विमलेश-14 व सुयश-11 रन नॉट आउट कलोड़ी की ओर से शोएब अली, हसन अली, जितेंद्र, किशन ने 1-1 विकेट झटका। नतीजा- ढोंरी 5 विकेट से जीते मैन ऑफ़ द मैच – दीपक -52 रन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *