Attention Plz ” नये साल-2023 का जश्न मनाने मसूरी पर जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिये
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
नये साल का जश्न मनाने पहाड़ों की रानी मसूरी जाने का प्लान है तो यह खबर आपके लिये खास भी है आपके लिये मददगार भी। मसूरी जाने से पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ लिजियेगा। ट्रैफिक प्लान में बदलाव कर दिया गया है।
दरअसल, उत्तराखंड के मसूरी समेत अन्य पर्यटक स्थलों में सैलानियों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ने लगी है। इस दौरान दून, मसूरी और ऋषिकेश में जाम की समस्या से निजात दिलाने को पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। 30 और 31 दिसंबर को सिर्फ होटल बुकिंग वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को ही कुठाल गेट से मसूरी की ओर जाने दिया जाएगा। इसी प्रकार से दून को भी जाम से निजात दिलाने के लिए रूट प्लान जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में भी यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कार्ययोजना बनाई गई है। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से रूट प्लान देखकर घर से निकलने और यातायात व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।