Happy New Year@ 2 जनवरी-2023 तक 24 घंटे खुलेंगी “मधुशाला “| click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


नये साल-2023 के जश्न मनाने जा रहे हैं और थोड़ा-थोड़ा मूड बनाने का भी प्लान है तो यह खबर आपके लिये बेहद खास है।
मीडिया रिपोर्टों के हवाले से मिल रही खबरों के अनुसार, हुड़दंगियों को पुलिस ने सख्ती से पेश आने की चेतावनी भी दी है। सरकार ने भी दिल खोलकर बड़ा निर्णय लिया है।


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 30 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक राज्य में सभी खानपान की दुकानों के साथ ही शराब की दुकानें भी 24 घंटे खुली रहेंगी। खबर यह भी आ रही है कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुली रखने के संबंध में आदेश जारी हो चुके हैं।

पर्यटन विभाग में अपर सचिव सी रविशंकर की ओर से 29 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट आदि 24 घण्टे खुले रहेंगे।

ad12

इसी तरह उत्तराखंड में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक शराब की दुकान 24 घण्टे खुली रहेंगी। 29 दिसंबर के आबकारी सचिव हरिश्चन्द्र सेमवाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नव वर्ष 2023 में पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत प्रदेश में स्थित समस्त एफएल-6 सी /7/7 सी अनुज्ञापनों को 30.12.2022 से 02.01.2023 तक 24 घण्टे खोले जाने का फैसला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *