” मकरैंण ” को लेकर मंथन| पहाड़ी महासभा की बैठक में ” दिवाकर भट्ट “|click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मकर संक्रांति का पर्व द्वार खड़ा है। गंगा की गोद हरिद्वार में हर साल की तरह पहाड़ी महासभा इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनायेगा। इस बाबत पहाड़ी महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुयी जिसमें मकर संक्रांति का मनाने पर विचारों का मंथन हुआ। खास बात यह कि इस बैठक में पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट भी मौजूद रहे।
हिमालय शिवलोक कॉलोनी हरिद्वार में पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष श्री सुभाष पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी मकर सक्रांति कार्यक्रम की रूपरेखा एवं सदस्यता अभियान चलाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एस पी चमोली, रत्नमणि डोभाल, तिलोक चंद भट्ट, श्रीमती सरिता पुरोहित, तरुण व्यास, हिमांशु बहुगुणा, दीपक नौटियाल, धीरज बिष्ट, विक्रम सिंह कंडारी, डॉ़ संतोष रमोला, विवेक उनियाल, हेमराज थपलियाल, डॉ हरिनारायण जोशी आदि सदस्यों के द्वारा विस्तार पूर्वक बैठक में अपने अपने मंतव्य एवं सुझाव दिए गए। तदोपरांत बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी मकर सक्रांति कार्यक्रम हेतु एक संयोजक मंडल का गठन किया जाए तथा समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा संरक्षक मंडल द्वारा निर्धारित की जाए और आगामी कार्यक्रम को भव्यता के रूप में तरुण हिमालय शिवलोक कॉलोनी हरिद्वार के प्रांगण में ही मनाया जाए।
बैठक में उत्तराखंड राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई जिस के संबंध में निर्णय लिया गया कि आगामी मकर सक्रांति कार्यक्रम के पश्चात दिए गए सुझाव पर विचार विमर्श करने हेतु पृथक से एक बैठक की जाएगी। आज की पहाड़ी महासभा की बैठक में दिवाकर भट्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री, सुभाष पुरोहित अध्यक्ष, इंद्र सिंह रावत, राकेश नौडियाल, महामंत्री हेमराज थपलियाल, विजय ग्वाड़ी, तेज सिंह रावत,प्रभात घिल्डियाल, तिलोक चंद भट्ट, विवेक उनियाल, सौरव कंडवाल, सरिता पुरोहित, मीरा रतूड़ी, मधु शर्मा, पुष्पा, दर्शन लाल बिजल्वाण, अनुराग बधानी, विक्रम सिंह कंडारी, नरेंद्र सिंह पंवार, रतनमणि डोभाल, एसपी चमोली, तरुण व्यास,
हिमांशु बहुगुणा, अजय नेगी, रमेश चंद्र पंत, ललितेन्द्रनाथ, प्रकाश बहुखण्डी,संजय नैथानी, शैलेंद्र बहुखण्डी, डॉ हरिनारायण जोशी, शीशराम शर्मा, धीरज बिष्ट, अजय घनशाला, भुवनेश पाठक, दीपक नौटियाल, दीपक पांडे, भगवती प्रसाद पंत, वीर सिंह असवाल, पूजा काला, डॉ संतोष चमोला, सरिता चौहान, धर्मानंद कंडवाल, डॉ महेंद्र सिंह असवाल, ललित पांडे, दिनेश चंद सकलानी, योगेंद्र नेगी आदि सदस्य उपस्थित रहे।