haridwar@ नहर में गिरा दुपहिया वाहन| वाहन सवार घायल| नेहा सक्सेना की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, नेहा सक्सेना, हरिद्वार
जनपद हरिद्वार के जगजीतपुर में बुधवार की शाम को एक दुपहिया वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। इसमें वाहन सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने वाहन व वाहन सवार व्यक्ति को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, जगजीतपुर लक्सर रोड पर आज शाम को लगभग 8 बजे एक्टिवा सवार जगजीतपुर लक्सर रोड से अपने घर इंदिरा बस्ती जा रहा था अचानक दुपहिया वाहन कंट्रोल के बाहर हो गया और वह सीधा नहर में वाहन समेत गिरा। यह देख आसपास के लोग नहर में उतर कर वाहन चालक प्रमोद कुमार निवासी इंदिरा बस्ती को नहर से बाहर निकाला तथा एक्टिवा को भी बाहर निकाला।
एक्टिवा थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी तथा युवक को भी मामूली चोटे आई बाद में उसे घर भेज दिया गया नहर के किनारे कोई रोक ना होने के कारण वह व्यक्ति सीधा नहर में गिरा। ईश्वर की कृपा रही औरगंभीर हादसा होते-होते बचा।