Angels’ Academy का पांच दिवसीय खेल महोत्सव शुरू| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
(Angels’ Academy Senior Secondary School) एंजेल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से पांच दिवसीय खेल महोत्सव शुरू हो गया है। पहले दिन होनहारों ने अपनी बेजोड़ प्रतिभा व हुनर का प्रदर्शन किया।
भल्ला स्टेडियम देवपुरा हरिद्वार में राष्ट्रगान के साथ हुआ। एसपी सेमवाल , जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक )हरिद्वार , मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने बच्चों के उत्साह का अभिनंदन करते हुए खेलों का आगाज कियास इसके बाद विद्यालय डायरेक्टर/प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि चौहान ने बच्चों को खेलों का महत्व विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि खेल हमारे जीवन में उमंग, चेतना, आत्मविश्वास व टीम भावना का विकास करते हैं।
उन्होंने खेल महोत्सव में सभी प्रतिभागियों से पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी के साथ प्रतिभाग करने की अपील की। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फ्लैग मार्च किया, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इसके साथ-साथ ताइक्वांडो और योगा की भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई , जिसका नेतृत्व संध्या शर्मा ,रवि जोशी ,मनजीत सिंह गणेश धपोला ,कुंदन भंडारी ,आदर्श ,श्वेता इत्यादि ने किया | विद्यालय के चारों सदन शिवाजी ,टैगोर ,आजाद ,और रमन सदन में कक्षा 11 और 12 के बच्चों ने 100 मीटर रेस , 200 m race ,400 m race ,1500 m race, shot put throw ,javelin throw, long jump,इत्यादि मैं भाग लिया!
कार्यक्रम में श्रीमान पुष्पेंद्र सिंह चौहान ( प्रधानाचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल जसवावाला), श्रीमान बद्री प्रसाद उपाध्याय, ,श्रीमान हरीश भदुला (डायरेक्टर ऑफ पार्थसारथी प्रोग्रेसिव स्कूल) आशीष झा (फाउंडर ऑफ इ-डंबा ) रोहित चौहान (हेड ऑफ एडमिशन सेल कोर कॉलेज) नवीन जी (टीचर ऑफ पार्थ सारथी), गोपाल अरोड़ा जी , कमला जोशी जी (समाज सेविका), सुनीता जोशी जी (समाज सेविका), विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।