weather update @ आसमान पर बादलों का डेरा| click कर जानिये मौसम का हाल

Share this news

Weather Uttarakhand: उत्तराखंड में फिर से मौसम ने करवट बदली है। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक आसमान में बादलों ने डेरा डली हुआ है। जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। meteorological station in dehradun

राज्य के मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखंड में आज सोमवार से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्का हिमपात और निचले इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश जैसे आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि फिलहाल मैदान में मौसम शुष्क बना हुआ है। meteorological station in dehradun

बताया गया कि जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बर्फवारी की पूरी संभावना है। शेष क्षेत्रों में छिटपुछ जगहों पर वर्षा होने की स्थिति में मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल सकती हैं। ज्यादातर शहरों के तापमान में अभी तक एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का अनुमान है।

ad12

बता दें कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों में हल्की बर्फबारी हो रही है। जिससे प्रदेश में लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है। जबकि मैदानों में भी सुबह और शाम ठंड महसूस की जा रही है। देहरादून में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। जो सामान्य से एक-एक डिग्री सेल्सियस कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *