बमोलीे व उतिंडा @ सीता हरण….. सिये प्यारी किसने हरी वो भैया लक्ष्मण| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
अपने गढ़वाल में इन दिनों श्रीराम लीला मंचन की धूम मची हुयी है। कहीं समाप्त हो गयी है तो कई शुरू हो रही है और कहीं मंचन जारी है। इसी क्रम में जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक के बमोली व उतिंडा गांवों में श्रीराम लीला मंचन जारी है। बीती रात्रि के मंचन में इन दोनों गांवों में सीता हरण का मंचन हुआ। कलाकारों के सधे हुये अंदाज में हो रहे मंचन सचमुच तारीफे काबिल है।
पहले बमोेली में चल रही श्रीराम लीला का करते हैं। बीती रात्रि के मंचन में यहां सीता हरण के साथ-साथ बाली वध की लीला का भी मंचन हुआ। रावण का सुंदर अभिनय दर्शकों कों खूब भाया। तालियों की गड़गड़हाट के साथ रावण का अभिनय सराया गया। मारीच का अभिनय भी तारीफे काबिल था।
राम -मुकेश कुमार
लक्ष्मण -कपिल देव
सीता -संतोष कुमार
रावण -भूपेन्द्र सिंह सेरीवाल
मारीच -सुखदेव सिंह रावत
हनुमान -धर्मपाल
सुग्रीव -महावीर सिंह रावत
बाली -सरदार सिंह
तारा -हर्षमोहन
मृग -आयुष चंद्रा
दूसरी ओर, द्वारीखाल ब्लाक के ही उतिंडा में चल रही श्रीराम लीला मंचन भी जारी है। यहां भी रामभक्तों की खासी जुट रही है। उतिंडा में भी सीता हरण का मंचन हुआ।
उतींडा मे रावण ,जयप्रकाश बलूनी, मारीज, जसपाल रावत खर दुसन तिरसरा पवन ,मनीष ,विक्रम राम नीरज सीता पुरन लक्ष्मण संदीप रावत।