Anuragi Brothers की ” कायल ” हुयी नयारघाटी| ठाकुर साहब भी बोले वाह| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, सतपुली-नयारघाटी


पौड़ी जनपद की हृदय स्थली नयारघाटी में 25 दिसंबर का दिन बेहद ही खास रहा। यहां दिव्यांग अनुरागी ब्रदर्स की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की नयारघाटी कायल हो गयी और हर किसी की जुबां से एक ही आवाज आयी वाह क्या बात है। कार्यक्रम के आयोजन समाज सेवाी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ने भी दिल खोलकर अनुरागी ब्रदर्स की सराहना की। दीगर बात यह है कि कुटलमडा द्वारीखाल विकास खंड के दिव्यांग कलाकार अनुरागी बंधु तीनो भाई बहिन मुकेश अनुरागी, निर्मल अनुरागी,अंजली अनुरागी दिव्यांग हैं लेकिन तीनो ही प्रतिभा के धनी है। अनुरागी ब्रदर्स के अलावा अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियों पर नयारघाटी जमकर झूमी।

इसके अलावा कोटद्वार से भारती फाउंडेशन विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राएं एवं द न्यू होप चिल्ड्रन एकेडमी भारती पब्लिक स्कूल जैंथूल गांव कल्जीखाल राइका सतपुली व स्थानीय उभरते हुए प्रतिभावान कलाकारों ने एक से एक बेहतर प्रस्तुतियां देकर सबका मनमोह लिया सभी कलाकारों उपस्थित जनता ने जमकर ईनाम की बौछार भी की|

नयारघाटी सतपुली में उद्योगपति एवं प्रमुख समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ने अपने पौत्र पृथ्वी सिंह चौहान के जन्म उत्सव पर क्षेत्र के लगभग तीन सो गरीब असहाय जरूरतमंद लोगो को कम्बल वितरण किया और एक विशाल भंडारा आयोजित का आयोजन किया इस शुभ बेला पर दिव्यांग प्रतिभावान कलाकारों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर मंच प्रदान किया ताकि क्षेत्र के दिव्यांग कलाकारो को मंच के माध्यम उन्हे अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सके ताकि

और समाज में अन्य समाजसेवी और दानवीर भी उन्हें असवर प्रदान कर सके कल सोमवार 25 दिसंबर पौत्र पृथ्वीराज सिंह चौहान के जन्म दिवस पर दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया दिव्यांग कलाकारों ने अपनी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी उन्हे साथ साथ ही मंच पर ही अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार के रूप में नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष आकर्षित करने वाले कुटलमडा द्वारीखाल विकास खंड के दिव्यांग कलाकार अनुरागी बंधु तीनो भाई बहिन मुकेश अनुरागी, निर्मल अनुरागी,अंजली अनुरागी जो जन्मजात से नेत्रहीन है। लेकिन तीनो ही प्रतिभा के धनी है। इसके अलावा कोटद्वार से भारती फाउंडेशन विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राएं एवं द न्यू होप चिल्ड्रन एकेडमी भारती पब्लिक स्कूल जैंथूल गांव कल्जीखाल राइका सतपुली व स्थानीय उभरते हुए प्रतिभावान कलाकारों ने एक से एक बेहतर प्रस्तुतियां देकर सबका मनमोह लिया सभी कलाकारों उपस्थित जनता ने जमकर ईनाम की बौछार भी कर दी

ad12

दिव्यांग स्कूल कोटद्वार के बच्चो भरण पोषण के लिए भी आर्थिक सहयोग किया पहले ही ठाकुर सुंदर सिंह चौहान द्वारा गरीब वृद्ध असहाय वृद्धों के लिए भव्य आधुनिक वृद्ध आश्रम निर्माण करवाया आश्रम में ही समय समय पर गरीब विधवा महिलाओ के पुत्रियों की शादी करवाई जाती है। इसके लिए बकायदा बंधुवर सेवा समिति गठित कर रखी है। जिसमे क्षेत्र के कहीं सेवानिवृत्ति कर्मचारी एवं समाज से जुड़े हुए इस शुभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एकेश्वर ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहर पहाड़ी, पूर्व प्रधानाचार्य उमेद सिंह रावत,पूर्व प्रधान माया देवी पूर्व प्रधानाचार्य जर्नादन बुदाकोटी,जीतेंद्र चौहान वृद्ध आश्रम के प्रबंध विजेन्द्र डॉ प्रताप सिंह कार्यकम का संचालन राजकमल सिंह रावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *