जय श्रीराम | BAMOLI @ गाढ़ा हुआ धर्म-अध्यात्म का रंग| श्रीराम लीला| जयमल चंद्रा की report
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक के बमोली में जय श्रीराम, जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम होने लगा है। बमोली की धरती पर धर्म-अध्यात्म का रंग गाढ़ा हो गया है। बुधवार से यहां श्रीराम लीला मंचन शुरू हो रहा है। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। श्रीराम लीला का साक्षी बनने बड़ी संख्या में प्रवासी भी गांव पहुंचे हैं। प्रवासी व रैबारियों का मिलन भी इस गांव मेें हो रहा है।
अपने उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बमोली गांव में करीब बीस सालों के बाद श्रीराम लीला मंचन शुरू हो रहा है। 25 अक्टूबर को यहां श्रीराम लीला मंचन शुरू होना था लेकिन सूर्य ग्रहण के कारण मंचन 26 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। पंडाल सज चुका है और सारे कलाकार एकदम तैयार हैं। साउंड सिस्टम से लेकर साज-सज्जा वगैरह-वगैरह सब दुरूस्त कर दी गयी हैं।

पहले दिन के मंचन के मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख द्वारीखाल रविंद्र सिंह रावत हैं। पहले दिन के मंचन में नारद मोह, श्रवण कुमार लीला मंचन, रावण तपस्या आदि का मंचन किया जायेगा।
करीब साल के बाद हो रही इस श्रीराम लीला मंचन को लेकर गांव और इसके आसपास के क्षेत्रों में खासा उत्साह व उल्लास बना हुआ है। प्रवासियों को श्रीराम लीला आयोजन समिति की ओर से न्यौता भेजा गया है। सो, बड़ी संख्या में भी प्रवासी लोग भी गांव पहुंच चुके हैं और कुछ पहुंचने वाले हैं। इस प्रकार से यह श्रीराम लीला मंचन प्रवासी व रैबासियों के मिलन का केंद्र भी बनने जा रहा है।