सावधान| पेंशनर्स पर साइबर ठगों की नजर| एक click में पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Alert News: देहरादून। ट्रेजरी के मुख्य कोषाधिकारी ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को सावधान रहने की सलाह दी है। बताया कि कुछ मोबाइल नंबरों से खुद को ट्रेजरी का कर्मचारी बताकर पेंशनर्स से लाइफ सर्टिफिकेट से संबंधित जानकारियां (डेटा) मांगा जा रहा है। ऐसे में पेंशनर्स आर्थिक ठगी का शिकार हो सकते हैं।


दून के मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी ने बताया कि पेंशनर्स से उनका डेटा मांगे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। बताया कि पेंशनरों को मोबाइल नंबर 7044534165 और 8609657519 से कॉल की जा रही है। संबंधित कॉलर खुद को ट्रेजरी का कार्मिक बताकर जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) के सम्बन्ध में पेंशनरों का डेटा मांगा जा रहा है।

ad12


उन्होंने बताया कि कोषागार देहरादून से लाइफ सर्टिफिकेट के बारे किसी भी पेंशनर को फोन के जरिए कोई जानकारी नहीं मांगी जा रही है। सलाह दी कि यदि किसी के पास इन नंबरों से अथवा उपरोक्त के बाबत कोई कॉल आए, तो पेंशनर्स किसी को भी अपना निजी डेटा साझा न करें। कहा कि संबंधित इसकी सूचना कोषागार या फिर नजदीकी साइबर थाने को दें, ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *