कफन में लिपटे संतोष को देखकर बहा आंसुओं का सैलाब| click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, लालढांग


बस हादसे के जख्म अभी भरे भी नहीं हैं कि एक मनहूस खबर आयी है। उत्तरकाशी जिले में हुये हिमस्खलन में लालढांग निवासी संतोष कुकरेती के शव मिलने की मौत की खबर है। संतोष के पार्थिव शव को लालढांग लाया गया है। मनहूस खबर से लालढांग क्षेत्र सदमे में हैै। कफन में लिपटे संतोष के शव को लेकर चमरिया गांव के लोग फूट-फूटकर रो पड़े।

ad12

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी डांडा चोटी पर हिमस्खलन होने से हुये हादसे ने हर किसी को झकझोकर करके रख दिया है। पर्वतारोहियों के दल में लालढांग निवासी संतोष कुकरेती भी शामिल था जो घटना के बाद से ही लापता था। इससे परिजन अनिष्ट की आशंका से ग्रसित थे। आखिरकार मनहूस खबर ही मिली। संतोष का शव मिलने की खबर मिलते ही लालढांग में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। संतोष के शव को लालढांग लाया गया है। संतोष के माता-पिता पौड़ी जनपद के जौरासी गांव में रहते हैं जबकि संतोष अपने दादा-दादी व चाचा के यहां लालढांग के चमरिसा गांव में रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *