bus accident|रोते-बिलखते बिना दुल्हन के लौटा दूल्हा| लालढांग में मातम|click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में हुये बस हादसे ने हर किसी को झकझोर करके रख दिया है। अपनों की मौत की खबर से परिवार बेसुध हैं। लालढांग में हर तरफ चीख पुकार है। दूल्हा संदीप रोते-बिलखते बिना दुल्हन के लालढांग पहुंचा। हादसे से संदीप टूट गया है। क्षेत्र में विजयदशमी के दिन मातम छाया रहा। गम में डूबे लालढांग के अधिकांश घरों में चूल्हे तक नहीं जले।
विदित हो कि बीते मंगलवार को हरिद्वार जनपद के लालढांग के संदीप की बारात पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र के कांडा गांव के लिए निकली। बरात में बच्चों और महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक भी गए थे। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। बस दुल्हन के घर पहुंचने से पहले सिमड़ी बैंड के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दूल्हा कार में सवार था। हादसे से टूट चुका दूल्हा लालढांग पहुंचा है। पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। हर कोई दुखी है।