कल्जीखाल| बाजार बंद और सड़कों पर उतरे ग्रामीण| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
ankita murder case अंकिता मर्डर केस को लेकर उत्तराखंड में खासा उबाल है। चौतरफा जन-आक्रोश व्याप्त है। आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग को लेकर जनमानस सड़कों पर उतरा है।
दो अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का व्यापक असर देखने को मिला। राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ के बाजार बंद रहे और गुस्सायें लोग सड़कों पर उतरे। जनपद पौड़ी में भी उत्तराखंड बंद का खासा असर दिखा। पौड़ी वही जनपद है जहां की अंकित भंडारी रहने वाली थीं।
जनपद पौड़ी का कल्जीखाल बाजार भी उत्तराखंड बंद का हिस्सा बना। यहां व्यापार मंडल के आह्वान पर पूरा बाजार बंद रहा।
गुस्सायें नारेबाजी के साथ सड़कों पर उतरे। अंकिता हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं जैसे नारों को स्वर देकर ग्रामीणों ने गुस्सा जताया।
नारी शक्ति के साथ ही बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी रैेली में शामिल हुये। इस मौके पर अजय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पटवाल,, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार आंगनबाड़ी सभी कार्यकत्री समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार से भेंटी घण्डियाल कांसखेत बघाट,सतपुली आदि बाजार भी बंद रहे। इन जगहों पर भी गुस्सायें लोगों ने प्रदर्शन किया।