रसूलपुर मीठीबेरी| कमलेश के हाथों में प्रधानी की कमान| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कमलेश द्विवेदी रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत के नये प्रधान बन गये हैं। रसूपुर मीठीबेरी की जनता ने प्रधान पद की बागडोर कमलेश द्विवेदी को सौंपी है। मतगणना का परिणाम आने के बाद द्विवेदी की राह साफ हुयी। अब बारी वादों को पूरा करने की।
जीत मिलते ही समर्थकों ने कमलेश द्विवेदी को फूूल मालाओं से लाद दिया और और स्वागत किया। इस अवसर पर कमलेश द्विवेदी ने इसे जनता की जीत बतायी। उन्होंने कहा कि वो वादे किये हैं वे पूरे किये जायेंगे। ग्राम पंचायत के विकास के लिये ईमानदारी से प्रयास होंगे। उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत का आभार जताया है।