आखिरी दिन| राजेश्वरी भी पूरी तैयारी में| क्लिक कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
आखिरी दिन है कोई कसर नहीं रह जाये। सो, नेतानगरी पर करंट दौड़ा हुआ है। लालढांग क्षेत्र पंचायत की सीट पर चुनावल लड़ रहे राजेश्वरी देवी भी पूरी ताकत व टीम के साथ मैदान में हैं। ईंट चुनाव निशान को लेकर राजेश्वरी विकास के नाम पर मतदान करने की अपील कर रही हैं। आखिरी दिन के प्रचार मंे राजेश्वरी देवी कोई कसर नहीं रहना चाहती है।