लालढांग व मीठीबेरी,,,, जोर लगाओ, थोड़ा और लगाओ| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडेे, मीडिया हाउस
सियासी पिच पर राजनीति की धार बेहद पैनी हो गयी है। समय कम है और निशाना ठीक जगह पर लगना चाहिये। लालढांग व मीठीबेरी ग्राम पंचायतों के प्रधानी चुनाव में भी प्रत्याशी चौकन्ने भी हैं और पूरी ताकत भी झोंक रखी है।
लालढांग ग्राम पंचायत की प्रधानी पद के लिये सुनील बिष्ट व सूर्य प्रताप सिंह ने पूरी ताकत के साथ अपनी टीम व रणनीतिकार भी मैदान में उतारे हैं। जनसंपर्क अभियान भी बेहद तेज चल रहा है। दोनों प्रत्यशी ग्राम पंचायत के विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। अन्य प्रत्याशियों की भी कमोबेश यही स्थिति है।
उधर, मीठीबेरी ग्राम पंचायत की प्रधानी की कुर्सी को लेकर भी जोर-आजमाईश तेज हो गयी है। मीठीबेरी में कमलेश द्विवेदी व अंजू देवी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं। यहां भी दोनों प्रत्याशियों की पूरी टीम मैदान में उतरी हुयी है। समर्थकों के साथ प्रत्याशी सीधे तौर पर जनता के बीच हैं। इस सीट पर अन्य प्रत्याशियों ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है। हरिद्वार जनपद के अन्य सीटों पर भी ऐसा ही हाल है।