प्रचंड हुये सूर्य | प्रचार तंत्र में दौड़ा करंट| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, चुनावी डेस्क
वोटिंग की तिथि नजदीक आने पर प्रत्याशियों ने सियासी मैदान में पूरी ताकत झोंक दी है। लालढांग ग्राम पंचायत के प्रधान पद के प्रत्याशी सूर्य प्रताप सिंह ने भी प्रचार तंत्र को प्रचंड कर दिया है। उनका जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गया है।
सूर्य प्रताप भी घर-घर पहुंचकर विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उनका चुनाव निशान आईसक्रीम है। सूर्य प्रताप की टीम व समर्थक भी मैदान में उतरे हुये हैं।