लालढांग| ” ओखली ” को लेकर हेेमा नेगी मैदान में| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, चुनावी डेस्क
जिला पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। जिला पंचायत सदस्य से लेकर बीडीसी, प्रधान और वार्ड सदस्य तक सभी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं। सभी जीत के दावे कर रहे हैं। नारी शक्ति के रूप हेेमा नेगी ने चुनावी ताल ठोकी है।
लालढांग ग्राम पंचायत के वार्ड-13 से हेमा नेगी भी वार्ड सदस्य की ताल ठोकी है। उन्हें ओखली चुनाव निशान मिला है। हेमा नेगी गांव के विकास के वादे साथ वोट मांग रही है। हेमा नेगी की अपनी पहचान व कर गुजरने का जज्बा उनकी बड़ी ताकत है। हेेमा नेगी कहती हैं कि विकास के लिये सोच व जज्बा चाहिये। गांव का विकास तभी होगा जब समर्पित व सेवाभाव वाले प्रत्याशी को विजयी बनाया जायेगा। हेमा नेगी ने ग्रामीणों ने उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की है।