श्यामपुर पुलिस ने फिर पकड़ी अवैध शराब| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
जिला पंचायत चुनाव के चलते खाकी एकदम एक्शन व अलर्ट मोड पर है। सुरा की तस्करी करने वाले खाकी के रडार पर हैं। श्यामपुर पुलिस ने फिर 53 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद की है।
श्यामपुर क्षेत्र में खाकी लगातार शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में लहाडपुर तिराहे से एक व्यक्ति को 53 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में स्वयं को ग्राम लहाडपुर निवासी रामदास बताया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलापफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
रामदास पुत्र स्व लल्लू सिंहा निवासी लहाडपुर चे श्यामपुर जिला हरिद्वार
बरामद माल का विवरण
53 पव्वे देशी अवैध शराब
पुलिस टीम
कॉन्स्टेबल अजय बिस्ट
कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र