खराब ट्यूबेल कब होगी ठीक| ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
चुनाावी शोर में जनता से जुडे़ मुद्दे उठने लगे हैं। लेकिन इस चुनावी मौसम में यह साफ हो जाता है कि नेतानगरी के लिये मुद्दे केवल कुर्सी कब्जाने के लिये ही होते हैं। केवल बात ही की जाती है होता कुछ भी नहीं है। इसका एक उदाहरण लालढांग चमरीया गांव का ट्यूबवेल है जो शो-पीस बनकर रह गया है। पिछले कई दिनों से कई दिनों से सिंचाई के ट्यूबवेल की स्टार्टर खराब हो गया है। गुस्सायें ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। चेतावनी दी गयी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा।

ग्रामीणों का साफतौर पर कहना है कि नलकूप खंड को कई बार सूचित करने के बाद भी उनके कानों पर जूं नहीं रेंग रही है । कई बार ग्रामीणों ने सूचना दे दी है परंतु वह स्टार्टर बदलने को तैयार नहीं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी से जल्दी हमारा ट्यूबवेल को स्टार्टर मिलना चाहिये। ग्रामीणों ने बताया कि इस ट्यूबेल से 1000 बीघा सिंचाई होती है लेकिन किसान परेशान हैं और किसानों की धान की फसलें सूख रही हैं। जल्दी से जल्दी से जल्दी ट्यूबवेल ठीक नहीं हुआ तो किसानों की मेहनत पर पानी फिर जायेगा।
