धरा गया नशे का ” सौदागर “| 15 लीटर कच्ची शराब बरामद| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार जिले में जिला पंचायत की रणभेरी बजते ही सुरा की तस्करी भी होने लगी है। खाकी ने श्यामपुर क्षेत्र में 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कप्तान के निर्देशों के अनुपालन में खाकी नशे के खिलाफ एक्शन मोड में काम कर रही है। श्यामपुर, लालढांग क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई हो रही है। इस क्रम में मुखबिर की सूचना पर चौकी लालढांग थाना श्यामपुर पुलिस ने गाँव जसपुर चमरिया, लालढांग थाना श्यामपुर में से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा है। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं को जसपुर चमरिया थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार बताया है।
नाम पता आरोपी-
1-प्रवेश सिंह पुत्र उमराव सिंह नि0 ग्राम जसपुर चमरिया, लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष।
बरामद माल-
15लीटर अवैध कच्ची शराब
’पुलिस टीम
1-प्रभारी चौकी लालढांग विनय मोहन द्विवेदी
2- का0 239 शेर सिंह
3- का0 593 कृष्ण कुमार