uttrakhand| ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज| एक click में जानिये मौसम का हाल
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी और बारिश करने का है। आने वाले पांच जिलों में भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है। इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है। पेश है कि मौसम के मिजाज पर केंद्रित सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की यह खास रिपोर्ट।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड में 26 अगस्त को पर्वतीय व मैदानी दोनों जगहों पर हल्की व मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इसी प्रकार से 27 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की होने का अनुमान है। 28 अगस्त को भी इसी को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 29 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।