तो लालढांग की इस जिपं सीट पर द्विवेेदी की नजर| अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा


उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम होने लगा है। संभावित दावेदार इन हाउस हाथ-पैर मारने लगे हैं। अभी से माहौल अपने लिये व अपने पक्ष में बनाने की कोशिश होने लगी है। लालढांग क्षेत्र में भी सियासी पारा एकदम गरम होने लगा है। यहां जिला पंचायत की गैंडीखाता सीट पर आलोक द्विवेदी की भी नजर भी लगी हुयी है। यहां आलोक द्विवेदी का अच्छा-खास प्रभाव व जनाधार भी माना जाता है। पिछले कुछ समय से आलोक द्विवेदी की क्षेत्र में सक्रियता को देखते यह भी माना जा रहा है कि इस सीट पर वे तैयारी भी कर रहे हैं। हालांकि, अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी ही होगा।

बहरहाल, यहां राजनीति की पिच पर आलोक द्विवेदी बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी आलोक खुलकर दावा तो नहीं कर रहे हैं लेकिन उनके समर्थक गाहे-बगाहे ही सही द्विवेदी की दावेदार करते आ रहे हैं। ताजा सियासी घटनाक्रम के अनुसार, जिला पंचायत सीट गैंडी खाता -13 से भारतीय जनता पार्टी मंडल लालढांग की ओर आलोक द्विवेदी की दावेदारी का प्रस्ताव रखा गया है।

ad12

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के सम्मुख यह प्रस्ताव रखा गया है। यह प्रस्ताव जनपद हरिद्वार जयपाल सिंह चौहान के सामने भी रखा गया है। प्रस्ताव रखने वालों में श्रेष्ठ चौहान मुकेश डबराल रोहित नेगी सुनील सैनी चेतराम सैनी यादराम सैनी सुरेंद्र रावत संतराम सिंह सरिता अमोली सीमा चौहान लक्ष्मी देवी संजय सैनी प्रशांत सैनी कुलदीप चौधरी राहुल सैनी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *