congratulation|उत्कृष्ट सेवाओं के लिये इन्हें मिला सम्मान| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड जनपद हरिद्वार ने कई जिम्मेदार व जुझारू कर्मचारियों को सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित हुये कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने समां बांधा।
इनको मिला सम्मान
जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, टी बी चिकित्सालय, मेला चिकित्सालय, सी एम ओ कार्यालय में कार्य करने वाले ठेके पर कार्य करने वाले सफाई सेवक,आउटसोर्स कर्मचारी, संविदा, उपनल कर्मचारी, लेब टेक्नीशियन सम्मान मिला है।
इन्होंने दिया सम्मान
प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी,डॉ संदीप टंडन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता, वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर के सिंह, डॉ रविन्द्र चौहान प्रभारी रक्तकेन्द्र डॉ शादाब एवं संघ के पदाधिकारियों प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश ऑडिटर, महेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर, जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिला मंत्री राकेश भँवर।
सम्मानित होने वालों के नाम
प्रदीप मौर्य, शीशपाल,नवीन बिन्जोला, सतीश ठाकुर, राजेन्द्र ,सुरेश पाल,बिंदु, करण, आदेश, मुकेश लखेडा,रूपेश, काला, सीमा, बिजेंद्र, लखन, बॉबी, बृजेश, राकेश गिरी, सुरेश चंद्र, राकेश शीर्षवाल शामिल हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा भी बिखरी
जिला चिकित्सालय हरिद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी सर द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए जिसमे बच्चो द्वारा सुंदर सुंदर प्रसुस्ति दी गई अंत मे संघ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।