” ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के “| निकाला मशाल जुलूस | लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लक्ष्मण सिंह नेगी, चमोली गढ़वाल
राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को यथावत रखने एवं विद्यालय में कक्षा 6 कक्षा 9 में बच्चों के प्रवेश के लिए आदेश निकालने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस मांग को लेेकर क्षेत्रीय लोग लगातार लगातार तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मांग को लेकर मंगलवार को मशाल जूलूस निकाला गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को लगातार पत्र व्यवहार करते रहे किंतु सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने के कारण अभिभावकों ने जोशीमठ में शाम के वक्त मशाल जुलूस निकाल कर के सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि सरकार का यही रवैया रहा तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। 10 अगस्त 2022 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।