” ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के “| निकाला मशाल जुलूस | लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लक्ष्मण सिंह नेगी, चमोली गढ़वाल


राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को यथावत रखने एवं विद्यालय में कक्षा 6 कक्षा 9 में बच्चों के प्रवेश के लिए आदेश निकालने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस मांग को लेेकर क्षेत्रीय लोग लगातार लगातार तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मांग को लेकर मंगलवार को मशाल जूलूस निकाला गया।

ad12


इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को लगातार पत्र व्यवहार करते रहे किंतु सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने के कारण अभिभावकों ने जोशीमठ में शाम के वक्त मशाल जुलूस निकाल कर के सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि सरकार का यही रवैया रहा तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। 10 अगस्त 2022 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *