चंडीघाट बस्ती में धरा एक और ” नशे का सौदागार “| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
पुलिस कप्तान के सख्त निर्देशों के चलते खाकी एकदम अलर्ट है। अवैध शराब के खिलाफ खाकी का एक्शन जारी है। इस क्रम में श्यामपुर पुलिस ने चंडीघाट बस्ती के पास से अवैध 48 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वयं को विष्णु पुत्र गुरुवद दास निवासी खता बस्ती चंडीघाट थाना श्यामपुर बताया गया है। आरोपी के पास से अवैध देशी शराब के 48 पव्वे बरामद हुये हैंे।