congratulation|गंगवार ने बढ़ायी ” खाकी” की शान| मिलेगा सराहनीय सेवा मेडल| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
ईमानदार व तेजतर्रार जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार की कार्यशैेली व क्षमता को पुलिस महकमे ने भी सलाम किया है। अपराधियों के खिलाफ आक्रामक व आमजन के प्रति मधुर स्वभाव के गंगवार को पुलिस महकमा सम्मानित करने जा रहा है। 15 अगस्त के मौके पर गंगवार साहब को सराहनीय सेवा मेडल से नवाजा जायेगा। कांवड मेले में भी गंगवार ने बेहतरीन कार्य कर व्यवस्था संभाली थी। इससे पहले भी समय-समय पर गंगवार अपनी विशिष्ट कार्यशैली के चलते सुर्खियों में बनते रहे हैं। सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की ओर से गंगवार साहब को अग्रिम शुभकामनायें।


आजादी के अमृत महोत्सव में स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को इस अवार्ड से जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार को उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
