ठाकुर साहब के वृद्धाश्रम में लेंगे सात फेेरे| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, सतपुली
ठा0 सुन्दर सिंह चौहान वृद्ध आश्रम मलेठी सतपुली सात फेरे लिये जायेंगे।बंधुवर्गसेवा समीति की बैठक इस पर मोहर लगी। साथ ही यह भी तय किया गया कि विवाह पारंपरिक तौर-तरीकों से होगा और इसमें पहाड़ की वैभवशाली संस्कृति के भी दर्शन कराये जायेंगे।

पिछले दिनों ठाकुर साहब के वृ़द्धाश्रम में आयोजित बैठक में गजे सिंह नेगी के आवेदन पर खुल कर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह आयोजन आश्रम में कराने की इच्छा जताई है। विवाह आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी सदस्य जनों ने अपने-अपने स्तर की जिम्मेदारी को खुले दिल से लिया और तय किया की विवाह कार्यक्रम हमारे पारंपरिक तौर तरीकों से सम्पन्न कराया जाएगा। जिसमें हमारे संस्कृति की झलक मिले जो विलुप्त होती जा रही है। साथ ही तय किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर कोई भी व्यक्ति मंदिरा पान किये हुए न हो। जो कोई भी इस रूप में पाया गाया उसे उसी समय गेट से बाहर कर दिया जाएगा।

ad12


आज की बैठक की अध्यक्षता रणधीर सिंह रावत द्वारा की गई। बैठक में समिति के संरक्षक ठा0 सुन्दर सिंह चौहान अध्यक्ष श्रीमती माया देवी, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीतिका चौहान, गंगा सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह नेगी, विक्रम सिंह रावत, श्रीमती नीलम चौहान, राजेन्द्र प्रसाद नैथानी, प्रमोद रौथान, सरितानन्दन डुकलान, गोतम सिंह बिष्ट, जगमोहन सिंह ड़ागी, देवेन्द्र सिंह, जनार्दन बुडांकोटी, श्रीमती जसोदा बुड़ाकोटी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *