haridwar| यहां मां ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, हरिद्वार
लाख दावों व भाषणों के बाद भी उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवायें डीप कोमा में हैं। बदहाली की इस कहानी को बयां करती एक खबर हरिद्वार जनपद से है। यहां एक महिला के े सड़क पर बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात एक मजदूर गर्भवती महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस समय से नहीं पहुंची, जिसके चलते महिला ने बिल्केश्वर रोड ब्लड बैंक के नजदीक सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
एंबुलेंस करीब एक घंटे बाद पहुंची। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बच्चे के पिता ने अपने कपड़े उतारकर बच्चे को ढका।