pauri|पांच साल के मासूम को गुलदार ने मार डाला| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
पहाड़ में गुलदार की सक्रियता मुसीबत का सबब बनी हुयी है। यहां आये दिन हो रही घटनाओं से ग्रामीण डरे-सहमे हुये हैं। आभी हाल में ही दुगड्डा में गुलदार ने महिला को निवाला बना दिया था और अब पौड़ी के पैठाणी से बुरी खबर आयी है। यहां मां के साथ गोशाला जा रहे पांच साल के बच्चे को गुलदार उठा ले गया। बच्चे का शव शुक्रवार की सुबह मिला।
जानकारी के अनुसार, पैठानी क्षेत्र के ढाईजुली पट्टी के बड़ेथ गांव में गुरुवार रात करीब 8 बजे लाल सिंह रावत का पांच वर्षीय आर्यन अपनी मां के पीछे गौशाला में जा रहा था। तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने आर्यन पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि गुलदार आर्यन को घसीटते हुए झाड़ियों की तरफ ले गया। महिला ने शोर मचाने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने रातभर बच्चे की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस टीम भी पहुंच गई थी। शुक्रवार सुबह आर्यन का शव गांव के नजदीक से ही बरामद हुआ।