वाह| ” हरियाली ” लायेगी पुरानी पेंशन बहाली की मांग| खास होगा 12 जुलाई को | जानिये क्या है मामला
सिटी लाइव टुडेे, मीडिया हाउस
लंबे समय से की जा रही पुरानी पेंशन बहाली की मांग 12 जुलाई को नये अंदाज व रंग में दिखेगी। ना तो धरना-प्रदर्शन होगा और ना ही नारेबाजी। कुछ अलग ही होने जा रहा है जो अपने आम सराहनीय है। दरअसल, पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर 12 जुलाई को एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम आंदोलन के तहत पेड़ लगाए जायेंगे।जिसमे सभी एनपीएस के कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा भागेदारी करें।
दरअसल, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड जनपद शाखा हरिद्वार के उपशाखा ऋषिकुल गुरुकुल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चिकित्सा स्वास्थ्य के कर्मचारियों ने कावड़ मेला के लिए अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत कर दी है। उनके द्वारा कुछ मांगांे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, ऑडिटर महेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र तेश्वर जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भँवर ऑडिटर शीशपाल से अपने मांगो के निस्तारण के लिए अनुरोध किया।
उपशाखा अध्यक्ष राकेश चंद्र उपाध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि गुरुकुल, ऋषिकुल में कोविड चिकित्सालय बनाये गए थे। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने कोविड ड्यूटी की उसका प्रोहत्साहन भत्ता मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद नही मिला है। कर्मचारी अपने अधिकारियों के आदेश का पालन सदैव करते आये हैं । कर्मचारियों को न ही प्रोहत्साहन भत्ता मिला है न ही कुम्भ मेला भत्ता मिला है जो कि हमारे साथ अन्याय है। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा व जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह महामन्त्री राकेश भँवर ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को और महानिदेशक, महोदय, सचिव महोदय को प्रोहत्साहन भत्ता, मेला भत्ता के लिए अवगत कराया गया है किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जल्द ही इस संबंध में बैठक की जायेगी और माननीय शहरी विकास मंत्री जसे एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर मेला भत्ता के लिए अनुरोध करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर 12 जुलाई को एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम आंदोलन के तहत पेड़ लगाए जाएंगे जिसमे सभी एनपीएस के कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा भागेदारी करें।
कर्मचारियों में दिनेश लखेडा, राकेश भँवर, अजय कुमार राकेश चंद्र, ताजबर सिंह, मनीष, जोहर सिंह,सचिन, पंकज,दयाल सिंह नेगी, राकेश, उत्तम, विनोद, ज्योति नेगी,