गीता फाउंडेशन के होनहारों ने किया कमाल| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
गीता फाउंडेशन के बच्चों ने हरिद्वार महोत्सव ऋषि कुल में आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम में धूम मचायी। साथ ही गीता फाउंडेशन की सीईओ श्रीमती गीता को जज के रूप में आमंत्रित किया गया। इसके अलावा बच्चों ने महोत्सव में डांस प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें सोनाक्षी पटवाल जूनियर कैटेगरी में फर्स्ट आई ,वृद्धि सेकंड एवम एंजेल सीनियर कैटेगरी में फर्स्ट, ईशी आहूजा सेकंड वा अंशु ठाकुर थर्ड स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में भव्य झूलांे का लुत्फ उठाया। पुरस्कार भी वितरण किए गये। एंकरिंग श्री सैम के द्वारा की गई हरिद्वार महोत्सव के मैनेजर आलोक ने बताया कि यह महोत्सव 18 तारीख तक समापन किया जायेगा। सभी हरिद्वार वासी इस महोत्सव का आनंद उठा सकते हैं। आने वाले दिनों में अन्य प्रतियोगिताएं भी रखी जायेंगी। जैसे आर्ट कंपटीशन सुपर मॉम इत्यादि ज्यादा से ज्यादा लोग आइए और इसका फायदा उठाइये।