कुलसचिव का किया स्वागत| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

CITYLIVE TODAY. MEDIA HOUSE

तुर्थ श्रेणी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा,ऋषिकुल, गुरुकुल संयुक्त संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक शिवनारायण सिंह, संयोजक सदस्य के एन भट्ट , सुनीता तिवारी, ने कहा कि कर्मचारियों के हितैषी नवनियुक्त कुलसचिव डॉ राजेश अधाना के कार्यभार ग्रहण किये जाने से डी डी ओ कोड बहाली की आशा प्रबल हो गई है कार्मिको को पर्यटन विभाग परिषद एव पेय जल विभाग की भांति राजकीय कोषागार के माध्यम से वेतन भुगतान की कार्यवाही को गति प्रदान की जाएगी वही दूसरी ओर नव नियुक्त कुलसचिव ने कहा कि मेरे द्वारा कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण प्रार्थमिकता के आधार पर किया जाएगा डी डी ओ कोड बहाली की कार्यवाही को गति प्रदान की जाएगी

कार्मिको को कोषागार से वेतन दिलाया जाएगा साथ ही जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार के आश्रित की नौकरी हेतु6 माह होने के बाद भी परेशान हैं उनके लिए तत्काल कार्यवाही की जाएगी अगर जल्द कार्यवाही न की गई तो देरी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी,कर्मचारियों की ए सी पी के संबंध में भी कार्यवाही की जाएगी| स्वागत करने वालो में सर्व श्रीमती आनंदी शर्मा, मेट्रन शकुंतला वर्मा, चीफ फार्मासिस्ट जे एस नेगी , समीर पांडेय, अनील सिंह नेगी, विनोद कुमार जयनारायण सिंह दिनेश कुमार , राकेश भँवर,सतीश कुमार , अजय कुमार, सुमंतपाल, मनोज पोखरियाल,, प्रमोद कुमार, नितिन, अमित कुमार, ज्योति नेगी, मोहित मनोचा,सुदामा जोशी राजकुमार आदि शामिल रहे

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *