ताकि बच्चों के हुनर को लगें ” पंख “| गीता फाउंडेशन की सराहनीय पहल| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कोविड काल के बाद नयी उमंग व उत्साह छाने लगा है। बच्चों में भी ऐसा उत्साह व उमंग है। बच्चों के इस उत्साह व उमंग को और बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं। सामाजिक सरोकारों को समर्पित गीता फाउंडेशन ने इस दिशा में प्रयास तेज कर दिये हैं। मकसद है कि बच्चों के हुनर को पंख लगाये जायें। गीता फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बच्चों ने उम्दा प्रस्तुतियां देकर समां बांधी। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर होनहार बच्चों ने वाहवाह बटोरी।
गीता फाउंडेशन की ओर से टाउन हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा, विशाल गर्ग, श्री गंगा सभा से तन्मय वशिष्ठ आदि मौजूद रहे। इस मौके पर गीता फाउंडेशन से गीता नेगी ने कहा कि कोविड काल के बाद बच्चों में खासा उत्साह है। बच्चों में बेजोड़ हुनर है इस हुनर को निखारने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को इस प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करनी चाहिये। कार्यक्रम में बच्चों ने संगीत की ऐसी तान छेड़ी कि हर कोई इसी रंग में रंग गया। उम्दा गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतियों कार्यक्रम को यादगार बना दिया।