19 व 20 दो दिन योग पर ” मंथन “| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड संस्कृत विवि के योग विज्ञान विभाग की ओर से योग के तमाम पहलुओं को लेकर विचारों का मंथन होने जा रहा है। 19 व 20 जून को प्रतिदिन दो-दो घंटे योग पर विचारों का मंथन होगा। वेबिनार के माध्यम से विभिन्न विवि से योगाचार्य योग की उपयोगिता के बारे में विचारों को साझा करेंगे।
यह जानकारी देते हुये कार्यक्रम के संयोजक डा कामाख्या कुमार ने बताया कि योग जीवन का आधार है। वैभवशाली भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर योग का क्रेज आज सात समंदर पार भी सिर चढ़कर बोल रहा है।