राहत की फुहारें |हरिद्वार में भी रिमझिम-रिमझिम| आने वाला है मानसून| जानिये मौसम का हाल
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड में आसमान से राहत की फुहारें बरस रही हैं। तन झुलसा रही गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश होतीे रहेगी। ऐसे में अलर्ट मोड पर रहने की जरूरत है। खास बात यह है कि मानसून के 25 जून तक उत्तराखंड मेें दस्तक देने की उम्मीद है।
बारिश होने से आमजन ने राहत की सांस ली है। अब तक हरिद्वार में गर्मी से राहत जरूर मिली थी लेकिन बारिश केवल नाम के लिये हुयी। अब शनिवार को सुबह से ही हरिद्वार में रिमझिम-रिमझिम बारिश हो रही है। बहरहाल, बारिश होने से राहत ही राहत है।
मौसम विभाग की मानें तो 19 जून को भी राज्य में बारिश की उम्मीद है। जबकि गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है। इसी प्रकार से 20 व 21 जून को प्रदेश के जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने के साथ कुमाऊं मंडल के जिलों के अनेक स्थानों व गढ़वाल मंडल के जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम गजर्न के साथ बारिश होने के आसार हैं।