……और जब भावुक हुये राणा साहब और खासो-आम| जयमल चन्द्रा/कमल उनियाल
सिटी लाइव टुडे, जयमल चन्द्रा/कमल उनियाल
पांच साल तक जिला सहकारी बैंक चैलूसैंण में बतौर शाखा प्रबंधक उत्कृष्ट सेवायें देने वाले पंकज राणा का तबादला हो गया है। अब वे जिला सहकारी बैंक कांडी यमकेश्वर में अपनी सेवायें देंगे। पांच साल तक बेहतर सेवा देकर हर किसी का दिल जीतने वाले राणा साहब का विदाई समारोह भी यादगार हुआ। विदाई समारोह जितना यादगार बना उतना ही भावुकता भी दिखी। जनता भी भावुक हुयी तो स्वयं राणा साहब भी अपने आप को भावुक होने से नहीं रोक पाये।
भव्य विदाई समारोह में पूर्व ब्लॉक प्रमुख व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुखदेव राणा ने कहा कि पंकज राणा मृदुभाषी, मिलनसार अपने कार्य के प्रति निष्ठावान अधिकारी हैं उनके प्रयास से काश्तकारों एवं सहकारिता से जुड़े वंचित वर्ग के पात्र लोगों को दीन दयाल सहकारिता, किसान कल्याण, स्वरोजगार योजना का लाभ मिला। जिससे बेरोजगार युवको की आर्थिकी मजबूत हुयी।
बैंक डैलीगेट कमल उनियाल ने कहा कि पंकज राणा ने जिला सहकारी बैंक चैलूसैण को माडल बैंक के रुप में पहचान दिलायी उनकी कृषको, ग्रामीणो, काश्तकारो, एवम सहकारिता से जुड़े वर्ग के बीच बहुत अच्छी पैठ थी उनके प्रयास से बैंक के अधीन सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण तथा जनहित योजना को आगे बढ़ने के अग्रणी योगदान रहा।
इस मौके पर साधन सहकारिता समिति द्वारीखाल के सचिव मनोज नेगी, गटकोट समिति के सचिव सुरेशी देवी, केंडुल मल्ला के सचिव शीशपाल देवीखेत समिति नीलम व भारत भंडारी, सूर सिंह भंडारी सहित सहकारिता से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे।