उत्तराखंड में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल बरकरार| जानिये मौसम का हाल| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड में रूक-रूककर हो रही बारिश राहत पहुंचा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को अधिकांश जगहों पर रूक-रूककर बारिश होने की उम्मीद है। राजधानी देहरादून में गुरूवार की रात झमाझम बारिश हुयी।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की मानंे तो शुक्रवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। हरिद्वार जिले में गुरूवार की सुबह मामूली सी बूंदाबांदी हुयी थी लेकिन शुक्रवार को बारिश नहीं हुयी। हालांकि, हरिद्वार में भी गर्मी से राहत मिली है। मौसम पहले की अपेक्षा राहत देने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि 18 व 19 जून को भी मध्यम बारिश हो सकती है। 20 जून को भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। 21 जून को पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने की उम्मीद जतायी गयी है।