माँ तुझे सलाम| मां हुयीं सम्मानित| बच्चों ने बिखेरी अनुपम छटा| कमल उनियाल की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल
विकास खंड द्वारीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल में मातृ व प्रतिभा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमंे छात्रों द्वारा संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी गयी तथा माताओं का सम्मान किया गया।
मातृ दिवस के अवसर पर संतोष देवी तथा उनकी पुत्री कुमारी संजना द्वारा गाया युगल गीत, तेरा मुझसे नाता है कोई ओ मेरी माँ..। गाकर सवकी आँखेें नम कर दी। प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल ने कहा कि माँ की कोई परिभाषा नहीं होती माँ का जीवन में सर्वोच्च स्थान है,माँ जीवन की पहली शिक्षिका होती हैं।
इस कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन के सीईओ सूरत सिंह कुँवर ने वन अग्नि शमन के बारे मे छात्रों को वन बचाने के लिए जागरुक किया। पीटीए अध्यक्ष कमल उनियाल ने निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के आदित्य, सलोनी, सुभम तथा सीनियर वर्ग हिमानी, दिप्ती नेगी प्रेरणा नेगी को उनके अच्छे प्रदर्शन पर पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर पीटी अध्यक्ष विनोद भारद्वाज, गणेश सिह, विजय सिह, राजमोहन नेगी आदि ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढाया।