आयुष्मान भवः|प्रतिभा दिवस पर दिखी नौनिहालों की प्रतिभा के कायल हुये खासो-आम| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


नन्ना-मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, बोलो मेरे संग जयहिंद-जयहिंद। जी हां बात हो रही है नॉनिहालों की।
प्रतिभा दिवस के अवसर पर जीएमपीएस बमोली के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का रंग बिखेरा गया। सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रम में नौनिहालों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।


कार्यक्रम की शुरुआत एस एम सी अध्यक्ष जयमल चन्द्रा व प्रधानाध्यपिका श्रीमती मंजू जैकब ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्य अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फिर रिद्धिमा,मानवी,साहिल,अर्नव, सुहाना,आराध्या आदि द्वारा सरस्वती बन्दना के साथ रंगारंग कार्यकर्म का शुभारंभ हुआ। कविता पाठ,लोक नृत्य,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,अभिनय,खेल प्रतियोगिता आदि में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी।

ad12

माताओं द्वारा भी लोक गीतों व नृत्य के साथ प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में गढ़वाली गीत मेरु बुढ्या क ब्यो च में अर्नव व लक्ष्मी की टीम की प्रस्तुति ने समां बांधी, तथा बेडू पाको बारामासा में छात्राओं द्वारा दी गयी प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
अंत मे पुरस्कार वितरण किये गए।इस अवसर पर अध्यापक व अविभावक मंजू जैकब, हेमलता बलूनी,उपासना नेगी,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,संतोष बर्थवाल,जयमल चन्द्रा,सोनिया देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *