यमकेश्वर| छात्रों की वनों को बचाने की अपील| निकाली रैली| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जयमल चंद्रा, यमकेश्वर


द हंस फाउंडेशन का वन बचाओ अभियान जारी है। इसके लिये द हंस फाउंडेशन वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के तहत व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है। गांव-गांव तक फायर फाइटर्स तैयार किये जा रहे हैं। इसके अलावा रैली व अन्य कार्यक्रमों के जरिये जागरूकता लाने की भी कोशिश चल रही है।


इस क्रम में जनप पौड़ी के यमकेश्वर विकासखंड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां इंटर कालेज किमसार में स्कूली छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से वनों के महत्व को बताया गया और वनों की रक्षा के लिये आमजन से आगे आने का आह्वान किया गया। द हंस फाउंडेशन के परियोजना के समन्वयक सतीश बहुगुणा ने छात्रों को वनों का महत्व बताया। आग लगने से होने वाले नुकसान का भी जिक्र किया। इंटर कालेज किमसार से शुरू हुयी रैली पल्ली सारी तक निकली।

ad12

इस मौेके पर कालेज के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, प्रबंधक चंदन सिंह, वन दरोगा धीरज कुमार, वन आरक्षी शिव सिंह, द हंस फाउंडेशन की परियोजना के समन्वयक सतीश बहुगुणा, सीओ सुमन बगवाड़ी, विंदू देवी, संगीता देवी, संतोष कंडवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *