फ्री सिलेंडर का फैसला आचार संहिता का उल्लंघन| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


योजना के तहत साल में तीन सिलेंडर फ्री देने समेत अन्य धामी सरकार के फैसलों पर कांग्रेस को एतराज है। कांग्रेस ने इन फैसलों को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है। कांग्रेस का कहना है कि चंपावत उपचुनाव में स्वंय सीएम धामी शिरकत कर रहे हैं। ऐसे में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले फैसले सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है।

ad12

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना व प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में उपभोक्ताओं को साल में तीन रसोई गैस सिलेंडरों के देने का आज की कैबिनेट के फैसला आदर्श आचार संहिता का खुले आम धज्जियां उड़ाने का मामला है और इस विषय पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *