गर्मी से मिलने वाली है राहत| झमाझम बरसेंगे मेघा| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
गर्मी तन-बदन झुलसा रही है। सभी को बारिश का इंतजार है लेकिन बारिश है कि इंतजार ही करा रही है। हालांकि, पहाड़ों में कभी-कभी बारिश हो रही है लेकिन यह भी उंट के मुंह में जीरा ही साबित हो रही है। लेकिन, अच्छी खबर आयी है। बारिश का इंतजार समाप्त होने वाला है। बरसो रे मेघा की धुन गूंजने वाली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश होने जा रही है और मिलने जा रही है गर्मी से राहत। खबर है कि पहाड़ों में बारिश शुरू भी हो चुकी है।
शुक्रवार को ऊंची पहाड़ियों में हिमपात हुआ तो देहरादून के कुछ इलाकों में बारिश के छींटे पड़े। मौसम विभाग ने एक मई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तीन मई को प्रदेश भर में ठीकठाक बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दिन का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हाल-ए-मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 30 अप्रैल को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य के शेष भागों में बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। दिन में तेज और झोंकेदार सतही हवाएं चलने का भी पूर्वानमान है। एक मई को भी पर्वतीय क्षेत्र में मौसम कुछ इसी तरह का रहने का अनुमान है। हालांकि बारिश बहुत हल्की से हल्की हो सकती है। दो मई को राज्य के अधिकांश जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। तीन मई को बारिश का क्रम कुछ तेज हो सकता है। हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही झोंकेदैार हवाएं भी चल सकती हैं। चार मई को बारिश का क्रम कुछ कम होगा। कई स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।